Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • ठेका सफाई कर्मियों ने मांगा 15 हजार महनताना। वर्दी और रविवार को छुट्टी भी मांगी।

ठेका सफाई कर्मियों ने मांगा 15 हजार महनताना। वर्दी और रविवार को छुट्टी भी मांगी।

By on February 2, 2024 0 749 Views

कालाढूंगी। नगर पंचायत क्षेत्र में ठेके पर कार्यरत सफाई कर्मियों ने 15 हजार रुपए महीना दिए जाने की मांग की है। उन्होंने नगर पंचायत प्रशासक एवं एसडीएम रेखा कोहली और अधिशासी अधिकारी ईश्वर सिंह रावत को अपना दुखड़ा सुनाया। उनका कहना था कि पर्यावरण मित्रों को प्रतिदिन 500 रुपए के हिसाब से दिए जाने का शासनादेश होने के बाद भी आज तक उन्हें 300 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से ही दिया जा रहा है। जबकि प्रदेश की कई नगर पंचायत नगर पालिकाओं में ठेका पर कार्यरत सफाई कर्मियों को 15 हजार रुपए प्रतिमा दिया जा रहा है। इसी के साथ उन्होंने वर्दी दिए जाने, तीन माह के अंतराल में स्वास्थ्य परीक्षण कराए जाने, सप्ताह में एक दिन की छुट्टी दिए जाने, महीना पूरा होते ही उन्हें वेतन दिए जाने की भी मांग रखी। सफाई कर्मियों ने एक मांग पत्र अधिशासी अधिकारी ईश्वर सिंह रावत को सौंपा, जिसपर ईओ रावत ने कहा कि ठेका सफाई कर्मियों के लिए नगर पंचायत फिलहाल कुछ निर्णय नहीं ले सकती, उन्होंने उनकी वेतन बढ़ाए जाने की मांग को निदेशालय भेजने की बात कही। कर्मियों ने कहा कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गईं तो वो काम बंद कर देंगे। इस दौरान अजय कुमार, विक्रम कुमार, रोहित, आशीष, सुनील, नीरज, सौरभ, विनय, दीपक आदि उपस्थित रहे।