Breaking News
  • Home
  • कॉर्बेट नेशनल पार्क
  • DM कार्यालय पहुंची स्वाति एस. भदौरिया, अधिकारियों को दी हिदायत, बोली लापरवाही बर्दाश्त नहीं

DM कार्यालय पहुंची स्वाति एस. भदौरिया, अधिकारियों को दी हिदायत, बोली लापरवाही बर्दाश्त नहीं

By on June 23, 2025 0 108 Views

पौड़ी की नवनियुक्त जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने रविवार को कार्यभार संभाल लिया है. डीएम की कुर्सी संभालने के बाद सोमवार को पहले ही दिन स्वाति एस. भदौरिया कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर विभिन्न पटलों का निरीक्षण किया.

डीएम ने अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि कार्यालय के कामकाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सभी अधिकारी और कर्मचारी रजिस्टर को व्यवस्थित रखें. साथ ही पत्राचार अनिवार्य रूप से ई-ऑफिस प्रणाली से ही किया जाए.

निरीक्षण के दौरान डीएम ने निर्देश दिए कि बिना पूर्व अनुमति कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मुख्यालय नहीं छोड़ेगा. उन्होंने अपर जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि जो भी कार्मिक अवकाश या फील्ड ड्यूटी पर हैं, उनकी प्रतिदिन सूचना उपलब्ध कराएं. डीएम ने सभी फाइलों के समय से निस्तारण पर विशेष जोर दिया.

जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने सीएम हेल्पलाइन, भूमि अभिलेख, सूचना का अधिकार पटल, प्राधिकरण अनुभाग सहित अन्य अनुभागों का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने संबंधित कर्मचारियों से कार्यों की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

गौरतलब है कि पौड़ी जिले को 48 सालों के लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर महिला जिलाधिकारी मिली हैं. साल वर्ष 1976-77 में ज्योति पांडे जिले की पहली महिला डीएम बनी थीं. अब स्वाति एस. भदौरिया के रूप में पौड़ी को दूसरी महिला जिलाधिकारी मिली हैं.