
कालाढूंगी।झूलाबाजार कोटाबाग निवासी निहारिका अरोरा ने जवाहर नवोदय विद्यालय परीक्षा-2022 की कक्षा-६ की प्रवेश परीक्षा में जिले में तीसरी रैंक हासिल की है। इससे पूर्व निहारिका अरोरा का चयन राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में भी हो चुका है।निहारिका के पिता खुशाल सिंह अरोरा दुकानदार हैं एवं माता जी हीरा देवी गृहणी हैं। निहारिका की बड़ी बहन सिमरन भी वर्तमान में जवाहर नवोदय विद्यालय सुयालबाड़ी में कक्षा 12 में पढ़ाई कर रही है।निहारिका इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और बड़ी बहन को देती हैं। निहारिका के चयन पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष हेमंत सिंह कपकोटी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रजत बधानी, पूर्व छात्र महासंघ सदस्य ललित मोहन जोशी, व्यापार मंडल सचिव प्रदीप अरोरा समेत कई स्थानीय लोगों ने बधाई दी है।