
वन विभाग से हक हकुक को शीघ्र दिए जाने की मांग
कालाढूंगी।ब्लॉक प्रमुख ने किसानों को मिलने वाले वन विभाग से हक हकुक को शीघ्र दिए जाने की मांग करते हुए रामनगर डी, एफ, ओ को मांग पत्र भेजा। कोटाबाग ब्लॉक की ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों को निहाल नदी से मिलने वाले आरबीएम, हक- हकूक हेतु वन क्षेत्राधिकारी कालाढूंगी ख्याली राम आर्या के माध्यम से डीएफओ रामनगर को पत्र भेजकर ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों को गौशाला निर्माण,पेयजल टैंक,सुरक्षा दीवार,ग्रामीण मार्ग आदि कार्यों में उपयोग हेतु निहाल नदी से मिलने वाले आरबीएम, हक-हकूक को शीघ्र दिलवाने हेतु निहाल नदी खोलने की मांग करते हुए लिखित मांग पत्र दिया ।उन्होंने कहा गरीब किसान वर्ष भर इस हक हकूक का इंतजार करता है उन्होंने कहा शीघ्र हक हाकुक दिया जाए जिससे किसान अपनी छोटी छोटी अवशक्ताओ को पूरा कर सके।