Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • BJP विधायक का आरोप : AAP पार्टी के लोग दिल्ली से लाकर गाजियाबाद में छोड़ रहे आवारा कुत्ते

BJP विधायक का आरोप : AAP पार्टी के लोग दिल्ली से लाकर गाजियाबाद में छोड़ रहे आवारा कुत्ते

By on January 18, 2023 0 200 Views

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के राजनगर स्थित रिवर हाइट सोसाइटी में आवारा कुत्तों से परेशान होकर लोग पिछले छह दिनों से धरने पर बैठे हैं. धरने के समर्थन में राजनगर एक्सटेंशन की कई सोसाइटी भी साथ खड़ी हो गई हैं. वहीं, धरने का समर्थन करने के लिए साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा मंगलवार को रिवर हाइट सोसाइटी पहुंचें. उन्होंने सोसाइटी के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्या का समाधान निकालने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.

सुनील शर्मा ने कहा कि यह एक बहुत बड़ा रैकेट है, जो दिल्ली से कुत्ते को यहां लाते हैं. इस रैकेट में आम आदमी पार्टी के लोग शामिल हैं. आम आदमी पार्टी ने गाजियाबाद में अपने कार्यकर्ताओं को एनजीओ के नाम पर स्थापित कर रखा है. यही लोग सोसायटियों में कुत्ते घुसाते हैं और फसाद पैदा करवाते हैं. मैं नहीं समझ पा रहा हूं कि गेट बंद सोसाइटी में कुत्ता कैसे पैदा हो जा रहा है. पालतू कुत्ते घर में नजर आते हैं और आवारा कुत्ते सड़कों पर दिखाई देते हैं. कुछ लोग साजिश के तहत आवारा कुत्तों को गाजियाबाद में छोड़ कर यहां के लोगों को परेशान कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी के एजेंट जगह-जगह एनजीओ बनाकर बैठे हुए हैं. हर क्षेत्र में एक दो महिलाएं एजेंट के तौर पर काम करती हुई नजर आ जाएंगी.

विधायक ने रिवर हाइट्स सोसायटी की अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया है कि वह अपने स्तर पर नगर निगम के अधिकारियों से बातचीत कर आवारा कुत्तों की समस्या से निजात दिलाने की कोशिश करेंगे. उच्च न्यायालय की गाइडलाइंस का पालन करते हुए समस्या का समाधान कराने के लिए अधिकारियों से बातचीत की जाएगी. रिवर हाइट सोसाइटी में बाहर से लाकर आवारा कुत्ते छोड़े गए हैं. इनको नियमानुसार बाहर किया जाए. स्टरलाइजेशन कराया जाए.