Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • बारात लेकर जा रहा था दूल्हा, चाची ने बुला ली पुलिस, किया ऐसा दावा कि मच गया बवाल

बारात लेकर जा रहा था दूल्हा, चाची ने बुला ली पुलिस, किया ऐसा दावा कि मच गया बवाल

By on November 30, 2023 0 1001 Views

फिरोजाबाद: यूपी के फिरोजाबाद में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां दूल्हा अपनी शादी में जाने के लिए तैयार था, लेकिन इसी बीच चाची पुलिस लेकर उसके घर पहुंच गई. चाची का दावा था कि जो शख्स दूल्हा बना है उससे उसकी मंदिर में शादी हो चुकी है. दोनों का एक बच्चा भी है. वह उसे छोड़कर दूसरी शादी कर रहा है. पुलिस के सामने ही काफी देर तक ड्रामा चलता रहा.

बता दें कि फिरोजाबाद के नगला पसी के रहने वाले विशेष की शादी मैनपुरी के रहने वाली पिंकी से 2010 में हुई थी. शादी के बाद पिंकी के तीन बच्चे हुए, जिसमें दो लड़के और एक लड़की है. हालांकि, अब पिंकी और उसका पति विशेष दोनों अलग-अलग रहते हैं. इसकी वजह है पिंकी के सगे जेठ का लड़का ओमवीर, जो पिंकी के साथ रहने लगा था.

दरअसल, ओमवीर ट्रक चलाता था इसलिए वह आते-जाते पिंकी से मुलाकात कर लेता था. इसी बीच दोनों में प्रेम प्रसंग हो गया. पिंकी के मुताबिक, ओमवीर ने उससे संबंध बना लिए. मंदिर में शादी भी कर ली थी. लेकिन पिछले कुछ समय से उसने पिंकी से मुंह मोड़ लिया था.