- Home
- उत्तराखण्ड
- कांग्रेस मे कलह और सेंधमारी, बीजेपी की पूरी तैयारी ! कांग्रेस के कई प्रत्याशी BJP के संपर्क मे,

कांग्रेस मे कलह और सेंधमारी, बीजेपी की पूरी तैयारी ! कांग्रेस के कई प्रत्याशी BJP के संपर्क मे,
देहरादून: उत्तराखंड में अभी विधानसभा चुनाव 2022 के परिणाम आने बाकी है लेकिन अभी से भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के जिताऊ प्रत्याशियों से संपर्क करना शुरू कर दिया है, खास बात यह है कि कांग्रेस भी अपने प्रत्याशियों के दल बदल को लेकर आशंकित दिख रही है इसलिए पिछले दिनों मीडिया मे ये बात उछलकर सामने आई थी की कांग्रेस अपने उम्मीदवारों ऐसी जगह शिफ्ट करेगी जहां कोई उनसे संपर्क न कर सके लेकिन जब कांग्रेस से इस बारे मे पूछा गया तो कांग्रेस ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया था, और अब भाजपा के विधायक महेंद्र भट ने इस बात का खुलासा किया है कि भाजपा का कई जीताउ उम्मीदवारों सहित कांग्रेसी नेताओं से भी संपर्क बना हुआ है और यदि पार्टी को सरकार बनाने के लिए जरूरत पड़ती है तो ऐसे जिताऊ प्रत्याशियों को भाजपा में शामिल करवाया जाएगा। इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने शायद कई कांग्रेसी नेताओं से संपर्क कर लिया है और अब कांग्रेस के लिए खतरे की घंटी बजने लगी है। उधर 2016 में पहले ही दलबदल का घाव खाए कांग्रेस इस बार फिर दिक्कत में आ सकती है, महेंद्र भट्ट के इस बयान से जाहिर है कि 10 मार्च के बाद प्रदेश में एक बार फिर दलबदल हो सकता है।
सूत्रों की माने तो कांग्रेस मे अंदरूनी तौर पर पहले से स्थिति अच्छी नहीं है पार्टी शुरू से ही गुटबाजी का शिकार है। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना से पहले कांग्रेस के बड़े नेता एक बार फिर दिल्ली रवाना हो रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह जा चुके हैं। प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल सात मार्च को दिल्ली जाएंगे। उसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का भी दिल्ली में शीर्ष नेताओं से मुलाकात का कार्यक्रम है।कांग्रेस नेताओं का 10 दिन के भीतर यह दूसरा दिल्ली दौरा होगा।
पार्टी शीर्ष नेताओं से मेल मुलाकातों के इस सिलसिले को भविष्य की रणनीति से जोड़कर देखा जा रहा है। खासकर पूर्व सीएम रावत कैंप और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम कैंप में इन मुलाकातों को लेकर काफी सक्रियता है। प्रदेश में कांग्रेस के सरकार बनाने की स्थिति में दोनों नेता सीएम की कुर्सी के प्रबल दावेदार हैं। अगर कांग्रेस के दावे के मुताबिक उत्तराखंड मे कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलता है तो सीएम की कुर्सी को लेकर रार होनी निश्चित है। दूसरी तरफ बीजेपी महेंद्र भट्ट के दावे पर कांग्रेस का कहना है की भाजपा की शुरू से ही खरीद फरोख्त की प्रवत्ति रही है उन्होने हमेशा तोड़ – जोड़ की राजनीति की है और ऐसे लोगों पर मुकद्मा दर्ज होना चाहिए।