- Home
- उत्तराखण्ड
- डिग्री कॉलेज में टेबल टेनिस प्रतियोगिता।

डिग्री कॉलेज में टेबल टेनिस प्रतियोगिता।
कालाढूंगी। राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग में बुधवार को टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता पुरुष वर्ग और महिला वर्ग में अलग-अलग खेली गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्य प्रो, नवीन भगत ने करते हुए कहा कि खिलाड़ियों को खेल भावना का परिचय देना चाहिए। हार जीत की परवाह ना करते हुए प्रतिभाग अवश्य करना चाहिए। इस प्रतियोगिता में विशेष बात यह रही कि यह प्रतियोगिता शिक्षकों के मध्य हुई साथ में विद्यार्थियों के बीच में सहभागिता रही।शिक्षकों में महिला वर्ग में डा विनीता बिष्ट ने डा, भावना जो शी को हराकर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग का फाइनल विनीता बिष्ट और बिंदिया राही सिंह के मध्य खेला गया। जिसमें प्रथम स्थान विनीता बिष्ट ने प्राप्त किया। पुरुष वर्ग में 15 मुकाबले हुए जिसमें डा, दिनेश व्यास, डा, विनोद कुमार उनियाल, डा, सत्य नंदन भगत, डा, पारितोषि उपरेती, डा, हरीश चंद्र जोशी ने अपने-अपने मुकाबले जीते। सेमी फाइनल प्रोफेसर नवीन भगत एवं डा, दिनेश व्यास के मध्य एवं डा, आलोक पांडे व डा, परितोष उप्रेती के मध्य खेला गया। जिसमें डा, दिनेश व्यास व डा, पारितोष उप्रेती विजई हुए। फाइनल मुकाबला डा, पारितोषि उपरेती व डा, दिनेश व्यास के मध्य खेला गया जिसमें डा, परितोष उप्रेती ने डा, दिनेश व्यास को पराजित कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। इस अवसर पर महाविद्यालय स्टाफ के साथ साथ सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। क्रीड़ा प्रभारी डा, हरीश चंद्र जोशी ने प्रतियोगिता का संचालन किया। स्कोरर की भूमिका में डा, पारितोष रहे। प्राचार्य प्रोफेसर नवीन भगत ने शिक्षक-शिक्षिकाओं को बधाई दी।
फोटो। विजेता प्रतिभागी