Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • महिला बना रही थी पति की वीडियो, अचानक गिर पड़ी गाड़ी पर बिजली, देखिये दिल दहला देने वाला VIDEO

महिला बना रही थी पति की वीडियो, अचानक गिर पड़ी गाड़ी पर बिजली, देखिये दिल दहला देने वाला VIDEO

By on July 9, 2022 0 191 Views

न्यूज़ डेस्क: बारिश के मौसम में प्राकृतिक आपदाएं काफी देखने को मिलती हैं। कहीं पर बादल फट जाते हैं तो कहीं पर बिजली गिर जाती है। कई बार ये प्राकृतिक आपदा की घटनाएं कैमरे में कैद हो जाती हैं। ऐसी ही एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि सड़क पर चल रहे ट्रक पर अचानक से बिजली गिरती है। पिछले कार में चल रही एक महिला वीडियो बना रही थी। यह घटना उसके कैमरे में कैद हो गई। ट्रक पर बिजली गिरने की घटना अमरीका के शहर फ्लोरिडा की है। बताया जा रहा है कि जो महिला वीडियो बना रही थी, बिजली उसके पति के ट्रक पर ही गिरी।

 

हाइवे पर ट्रक लेकर जा रहा था शख्स

रिपोर्ट के अनुसार, एक शख्स अमरीका में हाइवे पर कहीं ट्रक लेकर जा रहा था। तभी अचानक से आकाश से बुरी तरह बिजली गिरी। बिजली इस शख्स के ट्रक के ऊपर ही गिरी थी। हालांकि अच्छी बात यह रही कि ट्रक में बैठे शख्स को कुछ नहीं हुआ। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आकाशीय बिजली गिरने का ये वीडियो काफी डरावना है।

पत्नी बना रही थी वीडियो

बताया जा रहा है कि जिस शख्स के ट्रक पर बिजली गिरी, उसके पीछे दूसरी कार में उसकी पत्नी थी। तभी मौसम एकदम से बदल गया और तेज तूफान के साथ बिजली भी चमकने लगी। ऐसे में दूसरी गाड़ी में बैठी उस शख्स की पत्नी अपने मोबाइल से उस सुहाने मौसम का वीडियो बना रही थी। अचानक तभी आसमान से भयंकर बिजली गिरी। ये बिजली इस महिला के पति के ट्रक पर गिरी थी।

बच गया शख्स

ट्विटर पर इस वीडियो को @HCSOSheriff नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। अब तक इसे 29 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। जब पति के ट्रक पर आसमान से भयानक बिजली गिरी तो ऐसा लगा जैसे कोई जोरदार विस्फोट हुआ हो। नजारा देखकर महिला भी घबरा गई। उस महिला को भी ये महसूस हो गया था कि इतनी खतरनाक बिजली गिरने पर उसके पति का हाल बेहाल हो गया होगा, लेकिन सब ठीक रहा और उसका पति सुरक्षित था।