Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • स्टेटस पर सुसाइड नोट और फोन स्विच ऑफ, अपने ही सिपाही को ढूंढती रही पुलिस, जानिए क्या हुआ फिर…

स्टेटस पर सुसाइड नोट और फोन स्विच ऑफ, अपने ही सिपाही को ढूंढती रही पुलिस, जानिए क्या हुआ फिर…

By on November 15, 2022 0 192 Views

कानपुर: कानपुर में एक दरोगा के सुसाइड के बाद एक और पुलिसकर्मी ने थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिसकर्मियों से प्रताड़ित होकर सुसाइड नोट में अपनी मौत का दिन और समय लिखकर वॉट्सएप स्टेटस लगा लिया. वहीं साथी पुलिसकर्मियों ने आला अफसरों को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक सिपाही जयवीर सिंह ने अफसरों के नाम एक सुसाइड नोट लिखते हुए कई पुलिसकर्मियों और अन्य लोगों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए, उन्हें अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है. उसका कहना है कि नींद की गोलियों ने भी अब असर करना बंद कर दिया है. स्टेटस के वायरल होते ही सिपाही जयवीर ने अपना फोन स्विच ऑफ भी कर लिया था इसके चलते विभाग के अधिकारियों के होश उड़ गए थे. पहले भी सिपाही जयवीर को कानपुर आउटर के सांढ़ थाने से वसूली के आरोप में लाइन हाजिर किया गया था. उधर देर रात सिपाही के स्टेटस का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. आनन-फानन में अफसरों ने मामले की जांच शुरू की, लेकिन सिपाही जयवीर का फोन स्विच ऑफ होने के कारण उसका कोई पता नहीं चल सका.

पोस्टमार्टम हाउस के पास से पकड़ा गया सिपाही

वहीं सोमवार सुबह पुलिसकर्मियों ने सिपाही जयवीर को पोस्टमार्टम हाउस के पास से हिरासत में ले लिया. पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड और जॉइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने सिपाही के सुसाइड नोट के मामले पर कुछ भी बताने से इनकार कर दिया, लेकिन अफसरों ने इसकी जांच अधिकारियों को सौंप दी है. लगातार कानपुर में पुलिसकर्मियों के सुसाइड का यह दूसरा मामला है. सिपाही द्वारा स्टेटस में लगाए गए नोट में चकेरी थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह समेत अन्य हेड कॉन्स्टेबल और कुछ मीडिया संस्थानों से जुड़े लोगों के नाम लिखे गए हैं. फिलहाल अधिकारी सिपाही की मानसिक जांच कराने और उससे पूछताछ कर मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रहे हैं. उधर पुलिस विभाग में सिपाही द्वारा प्रताड़ित होकर लिखे गए सुसाइड नोट को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं.

कानपुर में कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के बाद बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था के दावे किए जा रहे थे, लेकिन पुलिस विभाग की स्थिति जस की तस बनी हुई है. फिलहाल जॉइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी का कहना है कि मामले को एग्जामिन किया जा रहा है. भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए बैठक कर पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया जाएगा.