Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • ‘उत्तराखंड में बनेगी ट्रिपल इंजन की सरकार, दिल्ली में दम दिखाएगी भाजपा’, बोले सीएम धामी

‘उत्तराखंड में बनेगी ट्रिपल इंजन की सरकार, दिल्ली में दम दिखाएगी भाजपा’, बोले सीएम धामी

By on January 26, 2025 0 156 Views

देहरादून: उत्तराखंड में निकाय चुनाव, दिल्ली विधानसभा चुनाव में सीएम धामी ने जीत का दावा किया है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को स्टार प्रचारक बनाया गया है. जिसके तहत सीएम धामी ने 22 से 24 जनवरी तक दिल्ली के तमाम जगहों पर प्रचार- प्रसार किया.

तीन दिवसीय दिल्ली दौरे पर गए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कई विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित किया. 25 जनवरी को देहरादून पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के सवाल पर कहा कि देश में इस समय लोग डबल इंजन की सरकारों को प्राथमिकता दे रहे हैं. हर राज्य में डबल इंजन की सरकारों को जनता का आशीर्वाद मिल रहा है. ऐसे में दिल्ली की लोगों ने भी बीजेपी को जिताने का मन बना लिया है.

उत्तराखंड राज्य में चल रहे नगर निकाय चुनाव को लेकर 23 जनवरी को मतदान हुआ था. इस चुनाव में 65.41 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 25 जनवरी यानी आज सुबह 8 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो गई है. प्रदेश की दोनों मुख्य पार्टियां भाजपा और कांग्रेस निकाय चुनाव जीत का दावा कर रही है. इसी क्रम में नगर निकाय चुनाव नतीजे के सवाल पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि शानदार नतीजे आएंगे. उत्तराखंड में ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी.