
उत्तराखंड में रही जन्माष्टमी की धूम, दून की द्रोण वाटिका कॉलोनी में भी मनाया गया त्यौहार, दून मेयर सौरभ और क्षेत्रीय विधायक उमेश काऊ ने की शिरक़त
देहरादून: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व 16 अगस्त को धूमधाम से मनाया गया। द्रोण वाटिका कॉलोनी देहरादून मे श्रीराधा-कृष्ण की मूर्ति लगाकर पंडाल सजाया गया । इस दौरान भजन-कीर्तन समेत अन्य कार्यक्रमों का योजन हुआ। देर रात विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन हुए। श्रद्धालुओं ने दिनभर उपवास रखकर रात्रि 12 बजे नंदलाल को झूला-झूलाने के बाद अपना उपवास तोड़ा। पर्व को लेकर कृष्ण भक्तों में उत्साह देखने को मिला। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर भक्तों में भी खासा उत्साह रहा। पूरी कॉलोनी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम रही। एक तरह जहां तमाम मंदिरों मे सुबह से ही भजन-कीर्तन शुरू हो गया वहीं कॉलोनीवासियों ने पंडाल मे कृष्ण की मूर्ति रखकर अपना अपना स्नेह प्रकट किया । श्री बांके बिहारी का अभिषेक पूजन किया गया। महिलाओ की मंडली ने भजन-कीर्तन प्रस्तुति दी आउर भगवान 56 भोग लगाया गया।
आपको बता दें की शाम मे टीम हरे कृष्ण के सभी मेंबर्स के साथ कार्यक्रम स्थल पंडाल के अंदर मीटिंग की गई उसके बाद पंडाल मे भक्तों का हुजूम उमड़ने लगा लेन नंबर 4 ड्रोन वाटिका कॉलोनी के गायक शाही जी ने सपरिवार मंच पर गायन प्रस्तुत किया । उसके बाद लेन नंबर 4 निवासी इला पंत जी ने बच्चों के साथ कृष्ण जन्मोत्सव से संबंधित कार्यक्रम प्रस्तुत किया । प्रोगाम के मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्री उमेश शर्मा काऊ और देहरादून के महापौर सौरभ थपलियाल जी, क्षेत्रीय पार्षद संजीत बंसल जी का स्वागत सम्मान किया गया । मुख्य अथितियों के सम्बोधन के बाद द्रोण वाटिका कीर्तन मंडली ने मंच पर भजन कीर्तन किया जिसकी अतिथियों ने खूब सराहना की ।
रात 12 बजते ही मृदंग-भेरी और शंखनाद के साथ भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। बाल कृष्ण को झूला-झूलाकर लोरियां सुनाई गई। बहनों ने कहा कि उस स्वर्णिम संसार में पवित्रता, सुख, शांति और समृद्धि थी। लेकिन वर्तमान समय में सारा संसार कंसपुरी के समान बन गया है। उन्होंने कहा कि कलियुग में तो अजन्मे शिशु को मां की कोख में ही मारा जा रहा है। धर्म के नाम पर अधर्म हो रहा है।
अतिथियों ने कहा कि श्रीकृष्ण का मोर मुकुट पवित्रता का प्रतीक है। कॉलोनी मे श्रीराधा-कृष्ण के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। इस अवसर पर बच्चों ने राधा कृष्ण बनकर नृत्य प्रस्तुत किया। बच्चों ने दही मटकी फोड़ी कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कालोनी के लोग उपस्थित रहे।