Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • नहीं थम रही “बजरंग दल” बैन पर सियासत, कांग्रेसियों ने पढ़ी हनुमान चालीसा, तो सीएम धामी ने बताया तुष्टिकरण की नीति…VIDEO

नहीं थम रही “बजरंग दल” बैन पर सियासत, कांग्रेसियों ने पढ़ी हनुमान चालीसा, तो सीएम धामी ने बताया तुष्टिकरण की नीति…VIDEO

By on May 5, 2023 0 239 Views

देहरादून/हल्द्वानी: देशभर में बजरंग दल बैन विवाद मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. देशभर में बीजेपी के साथ ही बजरंग दल के जुड़े कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. बजरंग दल बैन विवाद मामले में अब सीएम धामी का बयान सामने आया है. सीएम धामी ने कहा कर्नाटक में जिस तरह से कांग्रेस ने बजरंगबली का बहिष्कार और विरोध करने की बात की, यह निश्चित रूप से उनकी तुष्टिकरण की नीति है. उन्होंने कहा अब वे केवल दिखावे के लिए हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं.

 

 

कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में भाजपा की सरकारों के खिलाफ हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. इस दौरान माहरा ने कहा कि भाजपा की सरकारें केवल जनता को गुमराह करने का काम कर रही हैं. देश और प्रदेश में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करते हुए सत्ता हासिल करना चाहती हैं. उन्होंने बीते रोज बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस भवन घेराव पर भी अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की.

माहरा ने बजरंग दल पर निशाना साधते हुए कहा कि हनुमान चालीसा का पाठ करके हम भाजपा सरकार को यह जताना चाहते हैं कि बजरंगबली और सनातन धर्म किसी की बपौती नहीं हैं. हर सनातन धर्मी का यह अधिकार बनता है कि वह अपने ईष्ट की पूजा कर सके. उन्होंने कहा बजरंग दल का नाम रखने से वो बजरंगबली के अनुयाई नहीं हो सकते.

वहीं, बजरंग दल बैन विवाद मामले को लेकर कांग्रेस फ्रंटफुट पर है. कांग्रेस भी देशभर में भाजपा की बुद्धि शुद्धि के लिए हनुमान चालीसा का पाठ कर रही है. इसी कड़ी में आज कांग्रेस ने हल्द्वानी के हीरा नगर स्थित गोलू देवता के मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जय राम, जय हनुमान के जयकारे लगाए.

इस दौरान कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. उत्तराखंड के अंदर पेपर लीक मामला, अंकिता भंडारी हत्याकांड मामला, महंगाई बेरोजगारी समेत तमाम मुद्दे ऐसे हैं, जिन पर सरकार विफल रही. लिहाजा ऐसे में जरूरी हो गया है भाजपा सरकार की बुद्धि और शुद्धि के लिए न्याय के देवता गोलू मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ किया जाए. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा भाजपा सरकार राम का नाम लेकर शासन में आई थी, लेकिन कर कुशासन रही है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा देश में अराजकता का माहौल बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा.