Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • पीड़ित किसान ने कृषि भूमि को बचाने के लिए उच्चाधिकारियों से लगाई गुहार।

पीड़ित किसान ने कृषि भूमि को बचाने के लिए उच्चाधिकारियों से लगाई गुहार।

By on March 8, 2022 0 196 Views

कालाढूंगी।गरीब किसान परिवार ने भू माफियो से अपनी जमीन बचाने के लिए उच्चाधिकारियों से लगाई गुहार। जानकारी के अनुसार पवलगढ़ तहसील कालाढूगी जिला नैनीताल के निवासी अनील पूरी ने मंगलवार को कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत,डी,एम,धिराज गर्ब्याल,एस, एस, पी,पंकज भट्ट सहित कालाढूंगी थाने को अपनी पत्नी के नाम से एक शिकायती पत्र भेजकर अवगत कराते हुए कहा उनका परिवार पुश्तेनी कृषक है।उनके परिवार की अवजीका कृषि पर ही निर्भर है। प्रार्थी ने अपनी भूमि की मैड में आम व अमरूद तथा सहतूत के पेड़ लगाये है। सोमवार को जब प्रार्थी की पत्नी जब अपने खेत पर किसी कार्य से गयीं थी तो पड़ोस में रहने वाला रिजोर्ट का मेनेजर मोहन मसीह व रिजोर्ट स्वामी रवि गुप्ता ने डोल में लगे हुये आम अमरूद व सहतूत के पेड़ों को आरी से काटकर फेक दिया। तथा मना करने पर गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुये कहा की अभी तो तुम्हारी डोल की काटी है, कल को तुम्हारी जमीन पर ही कब्जा कर लेगें तथा कहने लगे कि हमारी बहुत उँची राजनीतिक पहुँच है। तुम हमारा कुछ नहीं कर सकते। तथा कहा कि तुम्हें हम तेरे पति अनीलपूरी को गाड़ी से कुचलकर मार देगें तथा ऐक्सीडेण्ड का केस बनाकर जमानत करवा लेगें।किसान परिवार ने उक्त मामले की जांच कर करवाई करने की गुहार लगाई है।