Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • हरिद्वार: सीएम धामी ने सौंपी पीएम आवास योजना के घरों की चाबी, 528 परिवारों को मिला अपना आवास…

हरिद्वार: सीएम धामी ने सौंपी पीएम आवास योजना के घरों की चाबी, 528 परिवारों को मिला अपना आवास…

By on May 18, 2023 0 266 Views

हरिद्वार : लोकसभा 2024 (Lok Sabha Election 2024) के चुनाव की तैयारियों में बीजेपी (BJP) कोई कसर छोड़ना नहीं चाहती, बीजेपी शासित राज्यों में केंद्र की महत्वपूर्ण योजनाओं को धरातल पर उतारने का कार्य किया जा रहा है, जिसे सरकार की योजना जन जन तक पहुंच सके. उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) सरकार भी इसमें पीछे नहीं हैं. बुधवार को सीएम धामी धर्मनगरी हरिद्वार (Haridwar) पहुंचे, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 528 आवासों का लोकर्पण किया.

सीएम धामी ने कहा, हमारी सरकार का संकल्प है जिन योजनाओं का शिलान्यास होगा उनको जल्द पूरा कर लोकार्पण किया जाएगा. बीच में किसी भी योजना को रोका नहीं जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है देश के हर गरीब परिवार को अपना घर मिल सके, उस दिशा में हरिद्वार में 528 आवास बनाकर दिए गए हैं. यह बड़ा कदम है देश की जनता सब समझती है कि आजादी के बाद सिर्फ आठ लाख आवास ही बनाए गए थे, मगर 9 साल में मोदी सरकार ने 4 करोड़ से ज्यादा आवास बनाकर गरीब लोगों को दिए हैं.

गरीब के घर का सपना पूरा- धामी

सीएम धामी ने कहा, बीजेपी का किसी से मुकाबला नहीं है, पिछली बार भी उत्तराखंड की जनता ने पांचों संसदीय सीट बीजेपी को दी थी, इस बार उससे भी बड़े अंतर से पांचों सीट बीजेपी जीतेगी. जब गरीब परिवार को घर मिलता है तो उनके सपने पूरे होते हैं, इसके लिए हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हैं.

वरिष्ठ संत आदि योगी महाराज ने पीएम आवास योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर कर रहे लोगों के लिए रौशनाबाद स्थित इंद्रलोक फेज टू में बन कर तैयार हुए 528 फ्लैटों के कार्य की जमकर सराहना की है. आदि योगी महाराज ने कहा है कि पीएम के प्रयास अब रंग ला रहे हैं. इनकी दूर दृष्टि के चलते ही गरीबी रेखा के नीचे रहने वालों को अपनी छत मिल रही है. पत्रकारों से बात करते हुए आदि योगी ने सीएम धामी को इसके लिए विशेष धन्यवाद दिया है कि यह योजना महज डेढ़ साल के रिकॉर्ड समय में बनकर तैयार हुई है.