ऑपरेशन के बाद चलने-फिरने तक की हालत नहीं थी, लेकिन अस्पताल से अचानक लापता हुई महिला
बांदा: बांदा में रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में मरीजों की सुरक्षा व्यवस्था की उस वक्त पोल खुल गई, जब एक प्रसूता महिला डिलीवरी के बाद अचानक वार्ड से ही लापता हो गई. परिजनों ने देखा तो उनके होश उड़ गए. उन्होंने अस्पताल प्रशासन को सूचना दी. खोजबीन की गई, लेकिन प्रसूता का कुछ पता नहीं चल सका है.
परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जिले के डीएम से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है. डीएम ने तत्काल पुलिस अधिकारियों को एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं.
फरियादी ने DM ऑफिस में अफसरों को बताया कि साहब कोई नहीं सुन रहा. मेडिकल कॉलेज में स्टाफ के लोग कोई मदद करने को तैयार नहीं हैं. हालांकि, अब तक महिला का कुछ पता नहीं चल सका है. महिला एक बच्ची को जन्म देने के बाद लापता हो गई है. पुलिस अब CCTV खंगाल रही है.
मामला मेडिकल कॉलेज कैम्पस का है. जहां अनथुवा गांव के रहने वाले जगदीश प्रसाद ने बताया कि छोटे भाई की पत्नी को डिलीवरी हुई थी. अचानक 8 नवंबर की भोर में उसकी तबीयत बिगड़ी. उसको अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था, लेकिन अब वह गायब है.
हैरानी की बात यह है कि डिलीवरी सीजेरियन ऑपरेशन से हुई थी, तो प्रसूता चलने-फिरने लायक नहीं थी. अब मैं डीएम साहब के यहां शिकायत करने आया हूं कि हमारी मरीज को खोज करवा दीजिए. मरीज के पास परिजन थे. 4 दिन से जग रहे थे और अचानक सुबह भोर में महिला लापता हो गई.
फरियादी जगदीश प्रसाद ने रोते हुए गुहार लगाई है, हमारा मरीज हमें खोजकर दे दिया जाए. हमसे बहुत बड़ी गलती हो गई कि हम इतने बड़े अस्पताल में आ गए. यह सोचकर आये थे कि यहां अच्छी सुविधा मिल जाएगी. कहीं छोटे अस्पताल में कराते तो हमारी सुनवाई होती. मैं PRD का जवान हूं. सबकी सेवा करता हूं. हालांकि, पुलिस को सूचना मिलने के बाद अब टीमें खोजबीन में जुटी हुई हैं. लेकिन मेडिकल कॉलेज के प्रशासन की स्पष्ट लापरवाही सामने आई है.
एसपी ऑफिस के मीडिया सेल ने बयान जारी कर बताया कि 8 नवंबर को अपनी नवजात बच्ची को छोड़कर चली गई है, जिसकी सूचना थाना कोतवाली नगर में मिली है. सीसीटीवी जांच में महिला सुबह मुख्य दरवाजे से जाते हुए दिख रही है. पुलिस अब महिला को खोजा जा रही है. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सुनील कौशल ने बताया कि महिला अपने बेड पर सो रही थी, अचानक कहीं चली गयी है. उसकी खोजबीन कराई जा रही है.