Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • यहाँ भाजपा नेता की शिकायत पर बकरियां ढूंढने में जुट गई पुलिस, पढ़ें पूरी खबर…

यहाँ भाजपा नेता की शिकायत पर बकरियां ढूंढने में जुट गई पुलिस, पढ़ें पूरी खबर…

By on June 15, 2024 0 572 Views

जयपुर: राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और अपनी ही सरकार में भाजपा के एक नेता ने बकरियां ढूंढने के लिए पुलिस की मदद मांगी है. हालांकि, बकरियां नेता जी की नहीं बल्कि उनके समर्थकों की हैं. यही वजह है कि नेता जी के बोलने के बाद बकरियां चोरी होने की बाकायदा एफआईआर भी दर्ज हुई और जब पुलिस बकरियां नहीं ढूढ़ पाई तो नेता जी ने पुलिस के बड़े अफसरों तक पहुंच इसकी शिकायत कर डाली. जिसके बाद नेता जी के साथ-साथ पुलिस बकरियां ढूढ़ने में लग गई.

भाजपा के इन अनोखे नेता का नाम उपेन यादव है, जिन्होंने 2023 में जयपुर की शाहपुरा सीट से भाजपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था. हालांकि, चुनाव में तो नेता जी की जमानत जब्त हो गई लेकिन जूते त्याग कर नंगे पैर प्रचार के समय नेता जी सुर्खियों में आए थे. लेकिन जब बकरियों की शिकायत लेकर नेता जी जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे तो हर कोई दंग रह गया.

 

 

उपेन यादव ने बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र शाहपुरा में बकरियों के चोरी होने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और आम लोगों के आजीविका का साधना ही बकरियां है, इसलिए इसको लेकर गुरुवार को उन्होंने जयपुर ग्रामीण एसपी शांतनु कुमार और एडिशनल एसपी हरिप्रसाद सोमानी सहित बड़े पुलिस अधिकारियों से इसकी शिकायत की है, जिसके बाद पुलिस की एक टीम बकरियों को ढूंढने में लगी है.

शाहपुरा पुलिस थाने में दर्ज एक रिपोर्ट में जिस्यावाली ढाणी के पीड़ित कैलाश गुर्जर ने बताया कि बीते 2 जून को उसके पिता जगदीश प्रसाद ने देर शाम बकरियों को वापस बाड़े में बंद कर दिया. लेकिन देर रात अचानक 3 बड़े बकरे और 23 बकरियां चोरी हो गईं. काफी देर तक ढूढ़ा लेकिन मिली नहीं.

ऐसे में ईद से पहले बकरे और बकरियां चोरी होने की सूचना भाजपा नेता को मिली तो उन्होंने तुरंत पुलिस से शिकायत की. जिसके बाद अब जांच अधिकारी कालूराम के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम बकरियों की तलाश में जुटी है.