Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • शराब के नशे में सड़क पर वाहन लहराना पड़ा चालक को भारी, हो गई गिरफ्तारी ।

शराब के नशे में सड़क पर वाहन लहराना पड़ा चालक को भारी, हो गई गिरफ्तारी ।

By on September 28, 2024 0 495 Views

हल्द्वानी/भीमताल। पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतू यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है।

इसी क्रम में हरबंस सिंह एसपी क्राइम/ यातायात नैनीताल के पर्यवेक्षण में नितिन लोहनी पुलिस उपाधीक्षक हल्द्वानी एवं समस्त थाना/चौकी /यातायात निरीक्षक/सीपीयू प्रभारियों द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाला के विरुद्ध चैकिंग अभियान चलाया गया।
सघन चैकिंग अभियान में जनपद में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 328 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 15 वाहन सीज व 20 DL निरस्तीकरण की कार्यवाही करते हुए 1,42,000 रुपये का राजस्व जमा किया गया।
इसके अतिरिक्त थाना भीमताल में उप निरीक्षक गगनदीप सिंह, का0 जीवन कुमार, का0 रविशंकर पाठक द्वारा चैकिंग के दौरान एक चालक जो शराब के नशे में मदहोश होकर कार को लहराते हुये तेजी से चैकिंग टीम की तरफ आता दिखाई दिया, जिसे रोककर चैक करने पर कार चालक दीपक तिवारी पुत्र दयाकिशन तिवारी निवासी निवासी ढूंगशील थाना भीमताल जनपद नैनीताल उम्र लगभग 30 वर्ष शराब पीकर वाहन चलाता हुआ पाया गया।
चालक का मेडिकल कराकर वाहन (कार) का MV ACT की धारा में सीज की कार्यवाही करते हुए चालक को गिरफ्तार किया गया।