Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • उत्तराखंड के 5 जिलों में एवलॉन्च का खतरा, DGRE ने चमोली के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट, प्रदेश आपदा प्रबंधन विभाग ने जिला प्रशासन को किया सतर्क

उत्तराखंड के 5 जिलों में एवलॉन्च का खतरा, DGRE ने चमोली के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट, प्रदेश आपदा प्रबंधन विभाग ने जिला प्रशासन को किया सतर्क

By on December 30, 2024 0 309 Views

देहरादूनः देशभर के लिए रक्षा भूसूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान (Defence Geoinformatics Research Establishment) ने एवलॉन्च को लेकर अलर्ट जारी किया है. खास बात यह है कि विभिन्न राज्यों के साथ उत्तराखंड के पांच जिलों को भी अलर्ट में शामिल किया गया है. खासतौर पर चमोली जिले में 3 हजार मीटर ऊंचाई वाले क्षेत्रों को ऑरेंज अलर्ट में रखा गया है.

उत्तराखंड के चमोली जिले में 3 हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में एवलॉन्च का खतरा मंडरा रहा है. इसके लिए उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग ने चमोली जिला प्रशासन को सतर्क करते हुए इससे संबंधित सभी एहतियात बरतने के लिए कहा है. दरअसल डिफेंस जियोइंफॉर्मेटिक्स रिसर्च एस्टेब्लिशमेंट (DGRE) ने एवलॉन्च को लेकर देशभर के लिए भविष्यवाणी की है. इसके तहत जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल और उत्तराखंड राज्य के विभिन्न जिलों में एवलॉन्च को लेकर भविष्यवाणी की गई है. इसके तहत उत्तराखंड के चमोली जिलों को एवलॉन्च के लिहाज से सबसे ज्यादा अलर्ट पर रखा गया है.

रक्षा भूसूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान ने उत्तराखंड में चमोली जिले को ऑरेंज अलर्ट पर रखा है. इस जिले में 3 हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में एवलॉन्च आने की संभावना व्यक्त की गई है. हालांकि, इसके अलावा उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले को भी अलर्ट में शामिल किया गया है. लेकिन इन जिलों में येलो अलर्ट जारी हुआ है.

DGRE के अलर्ट जारी करने के बाद उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग ने चमोली के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है और इस संदर्भ में सभी तैयारियां को मुकम्मल रखने के लिए कहा गया है. इसमें स्पष्ट किया गया है कि ऑरेंज अलर्ट 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र के लिए जारी हुआ है. ऐसे में सुरक्षात्मक कदम उठाए जाने की जरूरत है. DGRE की चेतावनी के आधार पर विभिन्न संभावित क्षेत्रों में अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा गया है.

हालांकि, डीजीआरई की तरफ से जम्मू कश्मीर के 6 जगहों को येलो अलर्ट पर रखा है. लद्दाख में कारगिल के 3300 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों को येलो अलर्ट पर रखा गया है. हिमाचल प्रदेश में चंबा, लाहौल स्पीति, कुल्लू और किन्नौर के ऊंचे इलाकों में येलो अलर्ट जारी हुआ है.