- Home
- उत्तराखण्ड
- युवती ने युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का लगाया आरोप

युवती ने युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का लगाया आरोप
रामनगर।ग्रामीण क्षेत्र की एक युवती ने युवक पर शादी से झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीडि़ता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी यूपी निवासी युवक पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
गुरुवार को रामनगर के ग्रामीण क्षेत्र की एक युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि तीन साल पहले मुरादाबाद निवास एक युवक से उसकी मुलाकात हुई थी। बताया कि युवक उसे कई बार फोन करता था। फोन में ही आरोपी ने उससे शादी करने को कहा। बताया कि वह किसी काम से चंड़ीगढ़ गई थी, युवक के कहने पर वह मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर रूक गई। आरोप लगाया कि इस दौरान उसने शादी करने का झांसा देकर एक होटल में उससे शारीरिक संबंध बनाए। वह उससे मिलने काशीपुर व रामनगर आता था। बताया कि बीते दिनों उससे युवक से शादी करने को कहा तो आरोपी ने दहेज में कार, आभूषण की मांग रख दी। बताया कि दहेज नहीं लाने पर शादी से इंकार कर दिया। कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर जैकी सागर निवासी जगतपुर सरकरा मुरादाबाद के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।