Breaking News
  • Home
  • स्वास्थ्य
  • बीजेपी का चिंतन शिविर शाम 7 बजे से शुरू,2022 विधानसभा चुनावों के लिए रणनीति बनाई जाएगी।

बीजेपी का चिंतन शिविर शाम 7 बजे से शुरू,2022 विधानसभा चुनावों के लिए रणनीति बनाई जाएगी।

By on June 27, 2021 0 5365 Views

रामनगर में बीजेपी का चिंतन शिविर शाम 7 बजे से शुरू हो गया। इस शिविर में पहले दिन प्रदेश प्रभारी दुष्यन्त गौतम, प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा, सीएम तीरथ सिंह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के साथ ही प्रदेश का आला नेता मौजूद रहे। इस चिंतन शिविर में मुख्य रूप से 2022 विधानसभा चुनावों के लिए रणनीति बनाई जाएगी। कल को इस मीटिंग में 5 सत्र होंगे। जिनमे प्रदेश में कोविड की दूसरी लहर में सेवा ही संगठन के माध्यम बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जिस तरह से सराहनीय कार्य किया। वही विपक्ष की भूमिका सिर्फ धरना-प्रदर्शन तक सीमित रही। विपक्ष ने टूलकिट के द्वारा सरकार और बीजेपी को बदनाम करने का जो काम किया उस पर भी यहां बातचीत होगी। वहीं सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं पर भी बात की जाएगी। आगे इन योजनाओं में सुधार करने की बात भी होगी।