Breaking News

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में लाइट एंड साउंड शो की व्यवस्था के लिय जगहों को देखा गया

By on July 18, 2021 0 654 Views

रामनगर।(नाज़िम सलमान) कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के द्वारा रामनगर क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों के लिए लाइट एंड साउंड शो की व्यवस्था की जा रही है जिसके लिए कई जगहों को देखा गया इस मौके पर कॉर्बेट के डायरेक्टर राहुल कुमार, डिप्टी डायरेक्टर कल्याणी,कोसी रेंज के रेंजर ललित जोशी,रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट और विधायक प्रतिनिधि मदन जोशी साथ रहे।लाइट एंड साउंड शो के लिए कई जगहों को देखा गया जिनमें कोसी बैराज स्थित स्मृति वन टेढ़ा गांव स्थित वन विभाग की चौकी के सामने ,कोसी बैराज स्थित,सिचाई विभाग की कैंटीन के पास वाली ज़मीन और आम डंडा क्षेत्र में वन निगम के डिपो के पीछे वाली जमीन मुख्य रही।बता दें कुछ दिन पूर्व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के द्वारा लाइट एंड साउंड शो की घोषणा रामनगर में की गई थी जिसको लेकर अब तैयारियां शुरू कर दी गई है।