
दिल्ली मे हवा हुई जहरीली, बच्चों के स्कूल , कॉलेज बंद, ट्रकों पर 26 तक रोक
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अगले आदेश तक निजी व सरकारी स्कूल बंद रहेंगे। इस बीच ऑनलाइन कक्षाएं व बोर्ड परीक्षाएं चलती रहेंगी। शिक्षा निदेशलाय की ओर से रविवार को इस संबंध में आदेश जारी कर पूर्व में स्कूलों के बंद रहने के निर्णय को बढ़ा दिया गया है। निदेशालय ने सभी स्कूल प्रिंसिपल को स्टाफ व छात्रों को आदेश की सूचना देने का निर्देश दिया है। सोमवार को सुबह हल्की धुंध रही। इस बीच दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) खतरनाक श्रेणी में दर्ज किया गया। डॉक्टरों ने लोगों को बहुत जरूरी काम होने पर ही बाहर निकलने की सलाह दी है।
बीते दिनों प्रदूषण की वजह से हवा खराब होने पर वायु गुणवत्ता प्रबंधन के आयोग के निर्देश पर सभी स्कूल व कॉलेजों को अगले आदेश तक बंद रहने का आदेश जारी हुआ था। हालांकि, हवा के लगातार खराब बने रहने के कारण रविवार को शिक्षा निदेशालय ने नया आदेश जारी कर दिया है। आदेश के मुताबिक, सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, नई दिल्ली नगर पालिका परिषद(एनडीएमसी), नगर निगम व दिल्ली कैंट बोर्ड के सभी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद रहने का आदेश दिया गया है।
वर्तमान में दिल्ली के स्कूलों में कक्षा नौवीं व 11वीं की मध्यावधि परीक्षाएं व 10 और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं। वहीं, कुछ स्कूलों में पहली कक्षा से लेकर आठवी तक परीक्षाएं भी चल रही हैं। इस वजह से स्कूलों में छात्र पहुंच रहे हैं। हालांकि, निदेशालय की ओर से ऐसी परीक्षाओं के लिए स्कूलों को कोरोना महामारी के दिशा-निर्देशों के साथ परीक्षा आयोजित करने का निर्देश दिया गया है। गौरतलब है कि बीते दिनों वायु गुणवत्ता के बिगड़ने पर स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थान, कोचिंग संस्थान, प्रशिक्षण केंद्रों पर वायु गुणवत्ता के आयोग के आदेश के अगले आदेश तक रोक लगा दी गई थी। साथ ही दिल्ली में पड़ोसी राज्यों से गैर जरूरी सामान लेकर आने वाले ट्रकों पर 21 नवंबर तक पाबंदी लगाई गई थी। वहीं, किसी भी प्रकार की निर्माण या विध्वंस गतिविधियों पर पूरी तरह से प्रतिबंध था।
गैर-जरूरी सामान से लदे ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध 26 नवंबर तक
राजधानी में आगामी 26 नवंबर तक किसी भी प्रकार की निर्माण गतिविधि या तोड़फोड़ पर रोक जारी रहेगी। साथ ही गैर जरूरी सामान लाने वाले ट्रकों पर लगाई गई पाबंदी को भी बढ़ा दिया गया है। सरकार के अगले आदेश तक स्कूल-कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थान भी बंद रहेंगे। दिल्ली सरकार के एक अधिकारी के मुताबिक, अगले एक सप्ताह तक दिल्ली सरकार की कर्मचारियों को घरों से ही काम करने के लिए कहा गया है। इस संबंध में रविवार की देर शाम आदेश जारी कर दिया गया है।आदेश के मुताबिक, 26 नवंबर तक दिल्ली में बाहर से गैर जरूरी सामान लेकर आने वाले ट्रकों के प्रवेश पर पाबंदी लगाई गई है। साथ ही दिल्ली मेट्रो, रेलवे व राष्ट्रीय महत्त्व से जुड़े कार्यों को छोड़कर किसी भी प्रकार के निर्माण या तोड़फोड़ की इजाजत नहीं है। निजी क्षेत्र को कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति देने का सुझाव दिया गया है।
गुरुग्राम और फरीदाबाद में अगले आदेश तक बंद रहेंगे स्कूल
लगातार बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए शिक्षा विभाग ने गुरुग्राम और फरीदाबाद जिले में सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। सभी से कहा है कि स्कूलों में पठन-पाठन की प्रक्रिया पूरी तरह से बंद रखें अन्यथा कार्रवाई हो सकती है। अधिकारियों के अनुसार स्कूलों में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा डेट शीट के अनुसार जारी रहेगी। इससे पहले भी विभाग ने दो बार स्कूल बंद करने का आदेश दिया था। पहले स्कूलों को 17 से 21 नवंबर तक बंद रखने का आदेश दिया गया था, लेकिन प्रदूषण स्तर में सुधार नहीं आने के इस अवधि को अगले आदेश तक बढ़ा दिया गया है।