- Home
- उत्तराखण्ड
- नैनीताल बैंक लिमिटेड की शाखा के आधुनिकीकरण और नवीन परिसर का ज्वाला लाइन में शुभारंभ हुआ।

नैनीताल बैंक लिमिटेड की शाखा के आधुनिकीकरण और नवीन परिसर का ज्वाला लाइन में शुभारंभ हुआ।
रामनगर।नैनीताल बैंक लिमिटेड की शाखा के आधुनिकीकरण और नवीन परिसर का ज्वाला लाइन में शुभारंभ हुआ। इस दौरान बैंक के प्रतिष्ठित ग्राहकों के अलावा एमडी दिनेश पंत, एरिया एरिया मैनेजर रुबाली , प्रबंधक अखिलेश नौटियाल विधायक प्रतिनिधि गणेश रावत आदि मौजूद रहे। नैनीताल बैंक की स्थापना 1922 में स्वर्गीय गोविंद बल्लभ पंत ने की थी।बता दें कि यह रामनगर का सबसे पुराना और पहला बैंक है। इस बैंक ने काफी पहले गोल्ड लोन की शुरुआत कर दी थी।लेकिन एक बार बैंक में डकैती पड़ने से काफी सोना लूटा गया था।जिसकी भरपाई बैंक ने अपना एक भवन बेच कर और कर्जा लेकर पूरी की थी। बाद में सुरक्षा कारणों से गोल्ड लोन बंद हो गया।