- Home
- उत्तराखण्ड
- मशरूम की खेती करने से किया है लाभ जाने।

मशरूम की खेती करने से किया है लाभ जाने।
पिथौरागढ़। (शाकिर हुसैन) मिशन आत्मनिर्भर फाउंडेशन के तत्वाधान में, नियर गोल्ज्यू मन्दिर कुमौड़ में फाउंडेशन की अध्यक्ष लक्ष्मी मेहता के दिशा निर्देश पर मशरूम ट्रेनर कंचन द्वारा मशरूम की खेती एवं इससे होने वाले लाभ के बारे मे विस्तार से बताया गया। मसरूम उगाने के गुर प्रयोगात्मक बिधि से कराया गया। महिलाओं को संतुलित आहार ,सब्जी एवम मशरुम के सेवन करने से कई बीमारियों से बचने की जानकारी दी गयीl
उक्त फार्मर लक्ष्मी मेहता ने फार्मिंग से जुड़ने के फायदे और उससे आय वृद्धि के तरीके के बारे में अवगत कराया I मेहता ने मसरूम उगाने एवं बाजार में बेचने समस्या को हल करने एवं उत्पाद की प्रोसेसिंग कर मार्केटिंग कर समूह की महिलाओँ को आत्मनिर्भर ,एवं आय बढ़ाने में सहयोग का भरोसा दिया।
तथा तीन दिवसीय ट्रेनिंग सम्पन किया गया। इस मौके पर लक्ष्मी मेहता, दीपा मेहरा, कंचन बोरा, ऐश्वर्या, डिंपल व अन्य महिलाएं मौजूद रही।