Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • पशु चिकित्सक की पढ़ाई करके भी परेशान हैं दर्जनों युवा।आखिर कब होगी पशु चिकित्सकों की भर्ती।

पशु चिकित्सक की पढ़ाई करके भी परेशान हैं दर्जनों युवा।आखिर कब होगी पशु चिकित्सकों की भर्ती।

By on September 6, 2021 0 285 Views

कालाढूंगी। (शाकिर हुसैन) उत्तराखंड में दर्जनों नहीं बल्कि सैकड़ों युवक युवतियां पशु चिकित्सक की पढ़ाई करने के बाद भी अपनी नोकरी लगने के इंतिजार में घर बैठे हुए हैं। विगत 04 वर्षों से उत्तराखंड में पशु चिकित्सक की भर्ती नहीं निकाली जा सकी है ऐसे में पशु चिकित्सा की पढ़ाई करने के बाद भी दर्जनों लोगों को उम्र निकलने की आशंका सता रही है। विगत 04 वर्षों से ऐसे बहुत से लोग पशु चिकित्सक की भर्ती निकलने की आस लगाए बैठे हैं। ऐसा भी नहीं है कि उत्तराखंड के सभी पशु चिकित्सालयों में पशु चिकित्सक तैनात हैं बल्कि बताया जा रहा है कि पूरे उत्तराखंड में दर्जनों ऐसे पशु चिकित्सालय हैं जहां पर पशु चिकित्सक के पद खाली पड़े हुए हैं या एक चिकित्सक दो चिकित्सालय देख रहा है। इसके बावजूद भी उत्तराखंड सरकार द्वारा पशु चिकित्सकों की भर्ती न निकाला जाना पशु चिकित्सा की पढ़ाई करने के बाद भी ऐसे कई लोगों को बेरोजगार बनाये हुए है। नगर पंचायत के पूर्व नामित सभासद जाहिद हबीबी ने राज्य सरकार से पशु चिकित्सा की पढ़ाई पूर्ण करने के बाद भी बेरोहगारों की तरह घर पर बैठे ऐसे युवाओं के भविष्य को देखते हुए पशु चिकित्सक भर्ती निकालने की मांग की है। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को इस आशय का ज्ञापन भी भेजा है।