Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • 1000 रुपए प्रति माह की चौथी गारंटी पर महिला प्रकोष्ठ आप ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार

1000 रुपए प्रति माह की चौथी गारंटी पर महिला प्रकोष्ठ आप ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार

By on December 16, 2021 0 611 Views

रामनगर।आम आदमी पार्टी कार्यालय पैठ पड़ाव मे मंजू नैथानी विधानसभा अध्यक्ष (महिला) द्वारा पीरुमदारा कार्यालय में महिला ब्लॉक अध्यक्ष मंजू रावत, मालधन कार्यालय में अनु शर्मा के महिला प्रकोष्ठ द्वारा बीते दिन मंगलवार को काशीपुर उधम सिंह नगर में आप के राष्ट्रीय संयोजक माननीय अरविंद केजरीवाल द्वारा प्रत्येक 18 वर्ष से अधिक की महिला को प्रतिमा ₹1000 देने की गारंटी की घोषणा का स्वागत किया। मिठाई बांटकर मातृशक्ति ने स्वागत किया इस अवसर पर शिशुपाल सिंह रावत प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने चौथी गारंटी में उत्तराखंड की महिलाओं के सम्मान व गौरव बढ़ाया है जिसका परिणाम है कि उत्तराखंड में मातृशक्ति ने हर्ष व्यक्त किया है। इस दौरान संगठन मंत्री भास्कर जोशी नगर अध्यक्ष नवीन नैथानी नगर सचिव सुनीता रावत युवा महामंत्री निर्मल पाठक दीपा रावत पुष्पा जोशी नसीमा शकीला बेगम अनीशा शाहजहां असीमा रुबिया नसीमा जहां पम्मू नूरजहां किरण देवी शीतल फरीना सैफ अली दीपा आर्य राजीव नैनवाल हिमांशु तिवारी निश्चय पपने संजय कुमार विजय कुमार नवल किशोर पाठक संजय मंजू रावत रोशनी रावत दीपा रावत शर्मा गीता देवी गायत्री देवी नितिन कंडारी एसएस मनराल धनराज सिंह आदि मौजूद रहे।