- Home
- उत्तराखण्ड
- उत्तराखंड सरकार देगी पेट्रोल डीजल पर दो रुपये प्रति लीटर की अतिरिक्त राहत।

उत्तराखंड सरकार देगी पेट्रोल डीजल पर दो रुपये प्रति लीटर की अतिरिक्त राहत।
केंद्र सरकार के फैसले के बाद उत्तराखंड सरकार ने भी प्रदेशवासियों को पेट्रोल पर दो रुपये प्रति लीटर की अतिरिक्त राहत देने का निर्णय लिया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश में पेट्रोल के दामों में सात रुपये की कमी की जाएगी। नए दाम गुरुवार चार नवंबर से लागू होंगे। कई शहरों में 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर दाम है।
प्रदेश के अधिकतर शहरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार चल रहा है। कई दिनों से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। राजधानी देहरादून में 106.05 प्रति लीटर प्ट्रोल बिक रहा है। वहीं, हरिद्वार में पेट्रोल 105.13 और डीजल 98.58 व उत्तरकाशी में पेट्रोल 107.10 व डीजल 100.85 प्रति लीटर पर बिक रहा है। केंद्र की ओर से दाम कम होने के बाद आम जनता को कुछ राहत मिलेगी।