
मालधन में 50 वर्षीय वीर सिंह की हत्या करने वाले आरोपी को किया पुलिस ने गिरफ्तार।
रामनगर। शिवकालोनी आनन्दनगर मालधन नं0-7 रामनगर में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी है । इस सूचना पर चौकी प्रभारी समस्त पुलिस मौके पर पहुंची तो शिवकालोनी आनन्दनगर नं07 में अमर सिंह पुत्र शुमेर सिंह की झौपड़ी के पीछे खेत में एक व्यक्ति का शव पड़ा था। जिसके गले व सिर पर धारदार हथियार से चोट के निशान थे । उक्त मृतक की पहचान वीर सिंह पुत्र चेतराम निवासी शिवकालोनी आनन्दनगर नं07 मालधन चौड़ रामनगर उम्र 50 वर्ष के रुप में हुयी । घटना के सम्बन्ध में तत्काल वादी कुंवरपाल सिंह पुत्र S/O घासीराम निवासी ढकिया न0 – 1 कुण्डेश्वरी थाना काशीपुर (उधमसिंह नगर ) की तहरीर के आधार पर कोतवाली रामनगर में पर मुकदमा अपराध संख्या- 612/21 धारा 302/201 भादवि पंजीकृत किया गया। आशुतोष कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए विवेचना प्रारम्भ कर दी गयी । विभिन्न साक्ष्यों के आधार पर घटना में अभियुक्त अमर सिंह पुत्र शुमेर सिंह निवासी शिवकालोनी आनन्दनगर मालधन नं07 रामनगर की संलिप्तता पाई गयी । क्षेत्राधिकारी रामनगर के निर्देशन पर कोतवाली रामनगर के नेतृत्व में अभियुक्त अमर सिंह की तलाश प्रारम्भ की गयी , जिसके परिणाम स्वरुप दिनांक 03-11-2021 की रात्रि में अभियुक्त अमर सिंह को हेमपुर डिपो के पास से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया ।