Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • उत्तरांचल उत्थान परिषद के तत्वावधान में निर्मित लाइब्रेरी का लोकार्पण किया।

उत्तरांचल उत्थान परिषद के तत्वावधान में निर्मित लाइब्रेरी का लोकार्पण किया।

By on November 7, 2021 0 229 Views

कालाढुंगी।(शाकिर हुसैन)उत्तरांचल उत्थान परिषद के तत्वावधान में निर्मित लाइब्रेरी के लोकार्पण रविवार को यतिषरानंद मन्त्री उत्तरखण्ड सरकार,व उत्थान परिषद के राष्ट्रीय सह सयोंजक राकेश जैन द्वारा सयुक्त रूप से रिबन काट के किया गया।इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के केन्द्रीय अधिकारी राकेश जैन ने कहा कि लाइब्रेरी की यह अभिनव योजना युवा प्रतिभाओं को निखारने में वरदान सावित होगी। व उत्तरांचल उत्थान परिषद संघ की प्रेरणा से संचालित सेवा संस्थान है जो ग्रामविकास के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है. परिषद ने इस अवसर पर महापंचायत आयोजन कर उत्तराखण्ड की दिशा एवं दशा पर जनसंवाद स्थापित कर जनभावनाओं का मान करते हुये उच्च मध्य हिमालयी ग्रामों से हो, रहे प्रवास को रोकने की दिशा में जन जागरण का कार्य करने की बात कही। जैन ने महापंचायत को सम्बोधित करते हुए कहा कि राजस्थापना दिवस के अवसर पर प्रवास रोकने का संकल्प लेना होगा । उन्होंने कहा प्रवास के साथ हमे इस ओर भी विचार करना होगा कि आज उत्तराखण्ड़ की 60 प्रतिशत आवादी देहरादून, हरिद्वार उधमसिद नगर एवं नैनीताल में बस गई है। और सीमात्र के गांवों का जनशून्य हो गए है ये राष्ट्रीय चिन्ता का विषय जो किसी बड़ी आपदा जैसी है।इसको रोकने के लिए उच्च एवं मध्य हिमालयी ग्रामों के विकास की सेरचना अलग से बना कर सरकार को सिक्किम की तर्ज पर प्रति परिवार से एक व्यक्ति को रोजगार देने व्यवस्था करनी होगी।वही इस दौरान उत्तरखण्ड से प्रवास को रोकने वाले किसानों,उद्योगों,व आत्मनिर्भर बनकर उत्तराखंड के लिए कार्य करने वाले दर्जनों गढ़वाल,व कुमाऊँ के लोगो को सम्मानित किया गया।वही कार्यक्रम के बीच बीच मे रंगारंग कार्यक्रम भी किए गए।इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष, बेला तौलिया,भाजपा प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट,पूर्व राज्य मंत्री हेमंत दिर्वेदी,वही कार्यक्रम पहुचे सभी अतिथियों का कर्यक्रम सयोंजक व भाजपा नेता मनोज पाठक ने सुवागत किया व कार्यक्रम का संचालन उत्तरांचल उत्थान परिषद के महामंत्री राम प्रकाश पैन्यूली ने किया।इस दौरान प्रशासन सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।