- Home
- उत्तराखण्ड
- रामनगर में ट्रैक्टर ट्रॉली से दुल्हन पहुंची ससुराल,

रामनगर में ट्रैक्टर ट्रॉली से दुल्हन पहुंची ससुराल,
रामनागर। पीरुमदारा ( नैनीताल) आमतौर पर कार से दूल्हा दुल्हन को घर आते हुए सबने देखा है। परंतु जब संसाधन होने के उपरांत भी दुल्हन अपने दूल्हे के साथ ट्रैक्टर ट्रॉली की सवारी का आनंद लेते हुए ससुराल की दहलीज पर कदम रखे तो मामला कुछ खास हो जाता है।
रामनगर और पीरुमदारा से 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित उमेदपुर गांव के मक्खन सिंह ग्रेवाल ने आपसी रजामंदी के उपरांत कार की बजाए ट्रैक्टर ट्राली से अपनी बारात निकाली।
इस संदर्भ में दूल्हे के बड़े भाई भारतीय किसान यूनियन टिकैत के ब्लॉक अध्यक्ष नवजोत सिंह ग्रेवाल ने कहा ट्रैक्टर खेती किसानी का प्रतीक है । इसलिए हमने पूरे हिंदुस्तान के किसान और ग्रामीणों को संदेश देने के लिए यह कदम उठाया इस विवाह की पूरे क्षेत्र में चर्चा बनी हुई है ।