- Home
- उत्तराखण्ड
- आपदाग्रस्त बच्चों के लिए स्कूल……

आपदाग्रस्त बच्चों के लिए स्कूल……
रामनगर। रचनात्मक शिक्षक मण्डल उत्तराखण्ड द्वारा कोसी नदी में अक्टूबर मध्य में आयी बाढ़ से रामनगर,नैनीताल के प्रभावित बच्चों को लगातार मदद की गयी, मदद करते हुए हमारा उद्देश्य रहा कि बच्चों की पढ़ाई व्यवस्थित रहे।इसी क्रम में उपरोक्त बच्चों को आप सबके सक्रिय सहयोग से अब तक साढ़े चार लाख रुपये से अधिक के सामान की मदद करने के बाद शिक्षक मण्डल एक नई शुरुआत करने की योजना बना रहा है।यह है आपदाग्रस्त पुछड़ी,रामनगर,नैनीताल के 70 से अधिक बच्चों की पढ़ाई को व्यवस्थित करने के क्रम में पहले चरण में 4 महीने के लिए एक स्कूल का खोला जाना।इस योजना पर जो कि इन बच्चों के लिए निशुल्क होगी प्रतिमाह न्यूनतम लगभग दस हजार रूपए का खर्च है।हमारी योजना कैसी है और आप इसमें हमारी नियमित क्या न्यूनतम कुछ मदद कर सकते हैं।बताइयेगा।