- Home
- उत्तराखण्ड
- आम आदमी पार्टी ने रामनगर विधानसभा में डोर टू डोर हर बूथ हर घर केजरीवाल की नीतियों का अभियान चलाया

आम आदमी पार्टी ने रामनगर विधानसभा में डोर टू डोर हर बूथ हर घर केजरीवाल की नीतियों का अभियान चलाया
रामनगर। आम आदमी पार्टी रामनगर विधानसभा में डोर टू डोर हर बूथ हर घर केजरीवाल की नीतियों का अभियान चलाया गया।आप नेता शिशुपाल सिंह रावत ने बताया कि घर घर रोजगार के मेले में 100000 सरकारी नौकरी रोजगार मिलने तक हर महीने ₹5000 नौकरी मिलने तक उत्तराखंड वासियों को 80% आरक्षण पर प्राइवेट सेक्टर में नौकरियों के लिए जॉब पोर्टल रोजगार की ऑनलाइन मंत्रालय का गठन मुफ्त दिया जाएगा।इसके साथ तीर्थ यात्रा गारेंटी अच्छी शिक्षा अच्छा स्वास्थ्य रोजगार,बिजली,पानी, दिल्ली की तर्ज पर देने का कार्यक्रम का बूथ संख्या 1 ईदगाह उत्तरी लखनपुर से प्रदेश उपाध्यक्ष कैंपेन कमेटी व विधानसभा प्रभारी शिशुपाल सिंह रावत ने शुभारंभ किया। उन्होंने घर घर जाकर बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया और महिलाओं से युवाओं से सहयोग की अपील की।उन्होंने बताया कि क्षेत्र में निकलने पर जनता द्वारा सहयोग दिया गया इस दौरान आम आदमी पार्टी जिंदाबाद इस बार चलेगी झाड़ू केजरीवाल जिंदाबाद के साथ पार्टी के सैकड़ों साथी के साथ डोर टू डोर पार्टी की नीति व संपर्क किया इस दौरान संगठन मंत्री भास्कर जोशी नगर अध्यक्ष नवीन नैथानी नगर उपाध्यक्ष डॉ सुरेंद्र सिंह मनराल विधानसभा अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ मंजू नैथानी कविता मठपाल दीपा रावत नेहा चंपा देवी फरीन सोनी देवी आंचल रावत दिनेश चंद्र आनंद प्रकाश निश्चय पपनेई समीर हिमांशु तिवारी लक्ष्मी दत्त पपने संजय शर्मा गंगाधर आदि मौजूद रहे।