Breaking News

उप शिक्षा अधिकारी को स्मृति चिन्ह भेंट कर दी विदाई

By on December 13, 2021 0 274 Views

कालाढुंगी। (शाकिर हुसैन)विकासखंड कोटाबाग में उप शिक्षा अधिकारी रहे, और वर्तमान में सहायक निदेशक एससीईआरटी देहरादून के पद पर प्रोन्नत अमित चंद् जी को समाजसेवी शुभम बधानी ने स्मृति चिह्न भेंट किया।
बतौर उप शिक्षा अधिकारी अमित चंद् ने कोटाबाग विकासखंड में प्राथमिक शिक्षा के सुदृढ़ीकरण हेतु कई ठोस कदम उठाए। सर्वप्रथम अमित चंद् ने अपने दोनों बच्चों को भी सरकारी प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाया। अमित चंद् के दोनों बेटे राजकीय प्राथमिक विद्यालय पतलिया में अध्ययनरत रहे।इसके साथ साथ प्राथमिक शिक्षा को लेकर फैली हुई कई विसंगतियों को अमित चंद ने कठोर फैसले लेकर हमेशा दूर करने का प्रयास किया। अमित चंद् की कोटाबाग विकासखंड हेतु लाइब्रेरी डेवलपमेंट जैसी दूरदर्शी सोच का ही नतीजा था कि टाटा ट्रस्ट एवं अजीम प्रेमजी जैसी राष्ट्रीय संस्थाएं भी कोटाबाग विकासखंड में काम करने की ओर अग्रसर हुई है