Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • तराई पश्चिम वन प्रभाग में बाघ का शव मिलने से मचा हड़कंप।

तराई पश्चिम वन प्रभाग में बाघ का शव मिलने से मचा हड़कंप।

By on December 14, 2021 0 273 Views

रामनगर। तराई पश्चिम वन प्रभाग की बन्नाखेड़ा रेन्ज मे आपसी संघर्ष में बाघिन की मौत हो गई।मौत से वन विभाग में हड़कंप मच गया।डीएफओ बलवंत सिंह शाही ने बताया कि तराई पश्चिम बन्नाखेड़ा रेन्ज के जंगल के नाले में वन विभाग के कर्मचारियों को बाघिन का शव मिला।उन्होंने बताया कि बाघिन का शव कई दिन पुराना है।बाघिन के शरीर पर चौट के निशान से ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे बाघिन की मौत आपसी संघर्ष में हुई है।बाघिन की उम्र 8 साल थीं।उन्होंने बताया कि बाघिन का चिकित्सको द्वारा पोस्टमार्टम करवाकर शव को नष्ट कर दिया गया हैं।पोस्टमार्टम के बाद मौत की असली कारणों का पता चल पाएगा।वहीं दूसरी ओर रविवार की रात तराई पश्चिम वन प्रभाग रामनगर रेंज के छोई के समीप सड़क हादसे में गुलदार की मौत हो गई थीं।वनकर्मियों ने गुलदार के शवों कब्जे में लेकर सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को नष्ट कर दिया। डीएफओ बलवंत सिंह शाही ने बताया कि गुलदार को टक्कर मारने वाले आरोपी वाहन चालक की तलाश की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ वनाधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।