Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • बाइक सवार की ट्रेक्टर ट्राली से टक्कर, बाइक सवार एक की मौत और दूसरे युवक की हालत गंभीर।

बाइक सवार की ट्रेक्टर ट्राली से टक्कर, बाइक सवार एक की मौत और दूसरे युवक की हालत गंभीर।

By on December 14, 2021 0 234 Views

कालाढुंगी। (शाकिर हुसैन)पीएम पर भीमपुरी गेट कमोला के पास एक ट्रैक्टर ट्राली स्वराज चेचिस नंबर डब्लू,वी,सी,एन 61618915997 गन्ने से लदी हुई एंव मोटर साईकिल पल्सर चेचिस नंबर 4567के एक्सीडेन्ट होने के कारण मोटर साईकिल सवार जयदेव सिंह उर्फ गोलू पुत्र सुरेश शाहू निवासी बडी मण्डी गेट चौधरी कॉलोनी हल्द्वानी उम्र 15 वर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो गयी तथा दूसरे व्यक्ति नितेश कश्यप पुत्र महेश कश्यप निवासी तीनपानी डी कालोनी हल्द्वानी उम्र 19 वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गया मृतक की जीवित होने की संभावना को देखते हुए व घायल को 108 वाहन की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र कालाढूंगी भिजवाया गया चिकित्सक द्वारा जयदेव को मृत घोषित कर दिया गया तथा घायल को बाद प्राथिमक उपचार उच्च उपचार हेतु हायर सैन्टर हल्द्वानी रैफर किया गया । चिकित्सालय कालाढूंगी पर मृतक जयदेव सिंह का पंचायतनामा महिला उपनिरीक्षक मेहनाज अंसारी द्वारा भरकर शव को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी हल्द्वानी भिजवाया गया है तथा मौके पर जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि मृतक मोटर साईकिल चालक द्वारा मोटर साईकिल को ट्रैक्टर ट्राली के पीछे से टकराने के कारण दुर्घटना हुई है । तथा मृतक के परिजनो को मौके से सूचना दे दी गयी है जो चिकित्सालय कालाढूंगी में आ गए थे। दोनों पक्षों की तरफ से की तरफ से अभी तक कोई तहरीर पुलिस को नही सौपी गयी है । तहरीर मिलने पर वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी ।