Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • भाजपा के तारा चन्द्र पांडे ने भी कालाढूंगी विधानसभा से अपनी दावेदारी की

भाजपा के तारा चन्द्र पांडे ने भी कालाढूंगी विधानसभा से अपनी दावेदारी की

By on December 17, 2021 0 323 Views

कालाढूंगी। (शाकिर हुसैन)भाजपा के तारा चन्द्र पांडे ने भी कालाढूंगी विधानसभा से अपनी दावेदारी की।शुक्रवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता तारा चन्द्र पांडे ने एक प्रेस वार्ता कर अवगत कराया कि उन्होंने उत्तराखण्ड़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व वरिष्ठ नेताओं को लेटर भेजकर 60 विधानसभा कालाढूंगी से खुद को भाजपा की ओर से विधायक प्रतियाशी बनाए जाने की मांग की है । उन्होंने कहा व 1983 से रा, स्व, संघ से जुड़े है और आज भी संघ के सेवक है वही उन्होंने बताया कि व 1991 से भाजपा पार्टी से जुड़े ओर पार्टी ने उंनको आज तक जितने भी पद दिए उंनको उन्होंने पूरी जिम्मेदारी से निभाया है । उन्होंने कहा उनके द्वारा 2002 से विद्यायक प्रतियाशी की दावेदारी की जा रही है और इस बार भी की गई है अगर पार्टी उंनको प्रतियाशी बनाती है तो व भारी बहुमतों से चुनाव जीत कर सीट पार्टी की झूली में डालेंगे,उन्होंने कहा सभी दावेदार हल्द्वानी क्षेत्र के व अकेले ही कालाढूंगी क्षेत्र के है और विधानसभा भी कालाढूंगी के नाम से है इसलिए पार्टी को उंनको मौका देना चाहिए।वही उन्होंने कहा वैसे व दावेदारी कर रहे मगर पार्टी द्वारा उंनको टिकट नही दिया गया तो व पार्टी के साथ खड़े होकर प्रतियाशी को विजय दिलाएंगे । बताते चले तारा चन्द्र पांडे 1996 में ग्राम धमोला से क्षेत्र पंचायत सदस्य दो बार भाजपा के मण्डल अध्य्क्ष,व अनेकों पदों पर रहे चुके है साथ ही व ब्लाक प्रमुख,व नगर पंचायत अध्य्क्ष का भी चुनाव लड़ चुके है व हमेशा जनहित के कार्यो में लगे रहते है।