Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही अल्पसंख्यक कल्याणकारी योजनाए धरातल पर नही ।

भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही अल्पसंख्यक कल्याणकारी योजनाए धरातल पर नही ।

By on December 20, 2021 0 341 Views

कालाढूंगी। (शाकिर हुसैन)भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही अल्पसंख्यक कल्याणकारी योजनाए धरातल पर नही । कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान वारसी ने प्रेस को जारी एक बयान में बताया कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यको के लिए योजनाए तो चलाई जा रही है मगर प्रचार प्रसार की कमी व कार्यकर्ताओं व विभागीय अधिकारियों की उदाशीनता के चलते अल्पसंख्यक लोगो को योजनाओं का लाभ नही मिल पा रहा है । उन्होंने कहा अल्पसंख्यक कल्पान बजट से कालादूँगी विधानसभा क्षेत्र एवं सम्पूर्ण उत्तराखण्ड में किस मद एवं पात्र व्यक्तियों को योजनाओ का लाभ मिला सरकार के नुमाइंदे बताने की कृपा करे, उन्होंने कहा भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यक कल्याण योजनाओं के नाम पर 200 करोड़ रुपये व्यय किये गये हैं,
किन्तु घरातल पर कोई भी व्यक्ति जो स्वतः अल्पसंख्यक वर्ग से आता है। उसको कोई भी लाभ नहीं दिया गया है, विधानसभा चुनाव 2022 आते ही भाजपा अल्पसंख्यक दिवस का दम दिखावा एवं ढकोसला कर रही है, जिस प्रकार अल्पसंख्यक कल्याण मंद की धनराशि का गबन हुआ उसके लिए भाजपा एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री, अध्यक्ष, उपायुपन जिम्मेदार है, विभाग, इसलिए आने वाला वक्त’ कांग्रेस का है कांग्रेस ही व पार्टी है जो अल्पसंख्यकों का भला करती हैं जनता भाजपा को 2022 के विधान सभा चुनाव सबक शिकाएगी।ओर कॉंग्रेस के पक्ष में मतदान करेगी।