Breaking News
  • Home
  • अन्य
  • अवैध खनन करते हुये तीन वाहनो को वन विभाग ने पकड़ा

अवैध खनन करते हुये तीन वाहनो को वन विभाग ने पकड़ा

By on December 22, 2021 0 261 Views

रामनगर।तराई पश्चिमी वन प्रभाग की सँयुक्त टीम ने अवैध खनन करते हुये तीन वाहनो को वन विभाग ने पकड़ा है। तराई पश्चिम वन प्रभाग के डीएफओ बलवन्त सिंह शाही के नेतृत्व में रामनगर, बैलपड़ाव बन्नाखेड़ा रेंज के सुरक्षा बल व वन कर्मियों की सयुंक्त टीम ने कार्यवाही करते हुऐ 02 चौदह टायरा व एक बारह टायरा वाहन को अवैध खनन ने लिप्त पाये जाने पर वाहनों को पकड़कर सीज़ किया गया है ।