Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • साढ़े चार साल बाद शुरू हुआ फ्लाईओवर से वाहनों का आवागमन

साढ़े चार साल बाद शुरू हुआ फ्लाईओवर से वाहनों का आवागमन

By on December 22, 2021 0 253 Views

काशीपुर। करीब साढ़े चार साल से निर्माणाधीन फ्लाईओवर का अब जाकर एक हिस्सा तैयार हुआ है। अब फ्लाई ओवर से रामनगर रोड से आने वाले वाहन फ्लाई ओवर में चढ़कर स्टेशन रोड को जा सकेंगे। ठीक ऐसे ही स्टेशन रोड से आने वाले वाहन रामनगर रोड को जा सकेंगे। हालांकि अभी भी जिस रेलवे फाटक की समस्या से निजात के लिए फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है उस हिस्से का काम बेहद धीमी गति से चल रहा है।

मंगलवार को एसपी चंद्रमोहन सिंह ने एनएचएआई अधिकारियों और फ्लाईओवर का निर्माण कर रही कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर जेएस मथारू के साथ फ्लाईओवर का निरीक्षण किया था। इस दौरान एसपी ने एनएचएआई व प्रोजेक्ट मैनेजर से एक हिस्से का काम पूरा होने और उसपर से वाहनों के आवागमन होने की बात पूछी तो अधिकारियों ने बताया कि रामनगर से स्टेशन रोड की ओर जाने वाले फ्लाईओवर का हिस्से का काम पूरा हो चुका है। इससे वाहन गुजर सकते हैं। इस पर बुधवार को एसपी चंद्रमोहन सिंह ने रामनगर रोड से स्टेशन रोड को जाने वाले फ्लाईओवर के हिस्से को खुलवा दिया। जिससे वाहनों का आवागमन शुरू हो गया। एसपी सिंह ने बताया कि एनएचएआई और निर्माणदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर की स्वीकृति मिलने के बाद बुधवार को फ्लाईओवर का एक हिस्सा खोल दिया गया है। उन्होंने कहा कि वाहनों के गुजरने के बाद यदि पुल में कोई तकनीकी खामी नजर आएगी तो उसे समय रहते दुरूस्त कराया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील कर कहा कि पुल पर वाहन धीमी गति से चलाए। सर्विस रोड से फ्लाई ओवर के ऊपर चढ़ने वाले लोगों का भी ध्यान रखा जाए।