- Home
- उत्तराखण्ड
- डिजिटल माध्यम से बैंकिंग सेवाओं के संचालन के लिए बुधवार को ग्राम टांडा मल्लू शाखा के निकट एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
डिजिटल माध्यम से बैंकिंग सेवाओं के संचालन के लिए बुधवार को ग्राम टांडा मल्लू शाखा के निकट एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
रामनगर।डिजिटल माध्यम से बैंकिंग सेवाओं के संचालन के लिए बुधवार को ग्राम टांडा मल्लू शाखा के निकट एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम द्वारा नियंत्रित यूपीआई व रुपये कार्ड आदि डिजिटल माध्यमों से लेन देन के संबध में शाखा प्रबंधक प्रतीक्षा मित्तल, कैशियर अनुभव सिन्हा द्वारा माध्यमों से प्राप्त सुविधाओं और बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में अवगत कराया गया। शाखा प्रबंधक द्वारा प्रभावी ढंग से मीटिंग में सम्मिलित 50 से भी अधिक महिलाओं को बैंक की जनकल्याणकारी व रोजगारपरक योजनाओं का लाभ संबंधी जानकारी प्रदान की गई। सरकार के जन जन तक वित्तीय समावेशन के संकल्प को साकार करने का अनुरोध किया गया।
बैठक को वित्तीय साक्षरता केंद्र प्रभारी बी डी नैनवाल द्वारा भी संबोधित किया गया। शाखा प्रबंधक प्रतीक्षा मित्तल द्वारा बैठक में मौजूद लोगों का आभार व्यक्त किया।