Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • एसएसपी ने रामनगर कोतवाली का किया निरीक्षण – प्रेसवार्ता मे कहा कि अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा

एसएसपी ने रामनगर कोतवाली का किया निरीक्षण – प्रेसवार्ता मे कहा कि अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा

By on December 25, 2021 0 245 Views

रामनगर। नैनीताल एसएसपी बनने के बाद पहली बार रामनगर पंहुचे। इस दौरान उन्होंने कोतवाली का निरीक्षण किया और प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने रामनगर की समस्याओं पर चर्चा की। साथ ही जाम और नशे के खिलाफ कार्रवाई करने के अधीनस्थों को निर्देश दिए।
शुक्रवार को एसएसपी पंकज भट्ट ने कोतवाली परिसर मे वार्ता करतें हुए कहा कि रामनगर में बढ़ रहे जाम को नियंत्रित करने के लिए व्यापार मंडल के साथ बैठक कर भारी वाहनों की शहर में एंट्री व्यवस्था समय में बंद करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही क्षतिग्रस्त बेरिगेटिंग को ठीक कर पुनः लगाने को कहा है। उन्होंने नशे के बढ़े सौदागरों को पकड़ने के निर्देश भी अधीनस्थों को दिए हैं।उन्होंने बताया कि एसओजी की टीम सही तरीके से काम नहीं कर रही थी इसलिए उसको हटाया गया है।बताया कि दोबारा एसओजी की टीम गठित की जाएगी।अच्छा कार्य के वाले दरोगाओं व पुलिस कर्मियों को टीम में लिया जाएगा।उन्होंने बताया कि अपराध पर अंकुश लगाया जाएगा और साथ ही अपराधियों को किसी भी क़ीमत पर बख्सा नहीं जाएगा।इस दौरान सीओ बलजीत सिंह भाकुनी कोतवाल अरुण कुमार सैनी एसएसआई मुनव्वर हुसैन आदि मौजूद रहे।