- Home
- उत्तराखण्ड
- पिरूमदारा क्षेत्र में उप खनिज से भरे डंपर ने कार को मारी टक्कर।

पिरूमदारा क्षेत्र में उप खनिज से भरे डंपर ने कार को मारी टक्कर।
रामनगर।ग्राम पिरूमदारा क्षेत्र में उप खनिज से भरे वाहन ने आगे निकलने के प्रयास में एक कार को जोरदार टक्कर दी।डम्पर चालक और काऱ चालक दोनों में जमकर तीख़ी नोकझोंक हुई। गुस्साए कार चालक ने डंपर चालक के साथ मारपीट कर दी।मौके पर पहुँची पुलिस ने मामले को शांत किया।रामनगर-काशीपुर कटिया पुल मार्ग पर वाहनों की लगी लंबी कतार लग गई।पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर जाम खुलवाया। बीते दिवस इसी सड़क पर एक डंपर की चपेट में आने से एक कुत्ते की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने खनिज से भरे भारी भरकम ओवरलोड तेज रफ्तार वाहनों का विरोध किया था जिसके उपरांत स्थानीय पुलिस द्वारा ग्रामीणों को समझा-बुझाकर किसी तरह मामला शांत किया गया था इस घटना को बीते 24 घंटे भी नहीं हुए थे कि शनिवार की शाम दूसरी घटना सामने आ गई है।पिरूमदारा चौकी के एसआई दिलीप कुमार ने बताया कि डंपर ने कार को टक्कर नहीं मारी बल्कि कार चालक ने जोर से ब्रेक लगाएं तो पीछे से डंपर से कार क्षतिग्रस्त हो गई।मामले की जांच की जा रही है।जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।