Breaking News

डॉ.अजय की पुस्तक का हुआ विमोचन

By on December 26, 2021 0 196 Views

रामनगर।राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में अंग्रेजी विभाग के प्राध्यापक डॉ.अजय कुमार सक्सेना की पुस्तक का विमोचन किया गया।पुस्तक का विमोचन महाविद्यालय प्राचार्य प्रो.एम.सी.पाण्डे ने किया।डॉ. सक्सेना ने इंग्लिश ग्रामर विद ईज पुस्तक की रचना की है।जिसका लाभ विद्यार्थी व्याकरण अध्ययन के लिए ले सकेंगे।इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों ने डॉ.सक्सेना को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की हैं।