- Home
- उत्तराखण्ड
- कांग्रेस इलेक्शन कमिटी की बैठक कल होगी आयोजित -प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष, धीरेन्द्र प्रताप ने दी जानकारी

कांग्रेस इलेक्शन कमिटी की बैठक कल होगी आयोजित -प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष, धीरेन्द्र प्रताप ने दी जानकारी
देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि कांग्रेस इलेक्शन कमेटी की पहली बैठक कल देहरादून में पार्टी मुख्यालय में होगी। यह जानकारी देते हुए धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि इस बैठक में पार्टी के शीर्ष नेता हरीश रावत, गणेश गोदियाल, प्रीतम सिंह , यशपाल आर्य किशोर उपाध्याय करण मेहरा समेत तमाम प्रमुख नेता भाग लेंगे।
धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि राज्य भर से पार्टी के संभावित प्रत्याशियों ने अपने फार्म भर कर पार्टी के प्रांतीय कार्यालय को सौंप दिए हैं और पार्टी की केंद्रीय समिति छानबीन समिति ने भी पार्टी के संभावित उम्मीदवारों से साक्षात्कार लेकर तमाम विचारों को संकल्पित कर दिया है। धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि वर्ष 2022 विधानसभा के चुनाव अभियान के लिए पार्टी ने कमर कस ली है और अगले 10 दिनों में राज्य की 36 विधानसभा में पार्टी के शीर्ष नेता हेलीकॉप्टर से तूफानी दौरा करेंगे।