Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • खेल महाकुंभ प्रदेश स्तरीय में ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल हिम्मतपुर ब्लॉक के खिलाड़ियों ने पुनः बाजी मारी

खेल महाकुंभ प्रदेश स्तरीय में ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल हिम्मतपुर ब्लॉक के खिलाड़ियों ने पुनः बाजी मारी

By on December 28, 2021 0 378 Views

रामनगर।खेल महाकुंभ प्रदेश स्तरीय में ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल हिम्मतपुर ब्लॉक के खिलाड़ियों ने पुनः बाजी मारी , हल्द्वानी में आयोजित प्रदेश स्तरीय खेल महाकुम्भ 2021 में ताइक्वांडो खेल में यू-14 वर्ग में अर्पिता नेगी , शिवानी पटवाल, इशांत भट्ट, जिया वर्मा ने रजत पदक , वही जिया नेगी, प्राची जैड़ा, अंकिता शर्मा व प्रियांशी शर्मा ने कस्य पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया , इतना ही नहीं यू-17 वर्ग में मुकेश नेगी स्नेहा रावत ने स्वर्ण पदक , कोमल रावत रितू नेगी व प्रिया शर्मा ने रजत पदक एवं हर्षित बिष्ट , विशाल बिष्ट, निहारिका नेगी , गुरप्रीत कौर व मनीष चंद्र ने कस्य पदक जीता, खेल महाकुम्भ में विजयी प्रतिभागियों एवं उनके कोच गुंजन उपाध्याय का स्कूल लौटने पर भव्य स्वागत किया गया।खेल महाकुम्भ में बच्चो को युवा कल्याण अधिकारी दीप्ति जोशी द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए एवं मौजूद निर्णायकों दुर्गेश परिहार , आमिर खान , राकेश परिहार , कमलेश तिवारी कुंदन पाण्ड़ेय , जतिन शर्मा ,गुंजन उपाध्याय को भी आयोजकों द्वारा पुरस्कृत किया गया।प्रतिभागियों के उज्वल भविष्य की कामना की । स्कूल की इस उपलब्धि पर स्कूल निर्देशक डॉ प्रसून श्रीवास्तव , प्रधानाचार्या डॉ नलिनी श्रीवास्तव एवं खेल शिक्षक राजीव तिवारी व जीतेन्द्र रमोला ने हर्ष जताया और उम्मीद जताई कि आगे भी बच्चे इसी तरह विद्यालय का नाम रोशन करते रहेंगे