- Home
- उत्तराखण्ड
- घर से बिना बताए गयीं दो छात्राएं रहस्यमय तरीके से लापता

घर से बिना बताए गयीं दो छात्राएं रहस्यमय तरीके से लापता
रामनगर।घर से बिना बताए गयीं दो छात्राएं रहस्यमय तरीके से लापता हो गई।परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की लेकिन दोनों छात्राओं का कुछ पता नहीं चल पाया है परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर दोनों छात्राओं को खोजने की गुहार लगाई हैं। ग्राम सावल्दे पश्चिम निवासी समीना ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते 27 दिसंबर को उसकी दोनों पुत्रियां बुशरा और सोनी घर से बिना बताए कहीं चली गई है उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने उन दोनों को रामनगर की ओर जाते हुए देखा था।बताया कि उनकी दोनों पुत्रियां बालिग है और घर से ₹10000 और अन्य सामान अपने साथ ले गई है।उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर खोजने की गुहार लगाई है एसआई बीसी मासीवाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर दोनों की तलाश शुरू कर दी है।