- Home
- उत्तराखण्ड
- रचनात्मक शिक्षक मण्डल , विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मनाएगा नवबर्ष का पहला दिन।

रचनात्मक शिक्षक मण्डल , विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मनाएगा नवबर्ष का पहला दिन।
साल के पहले दिन आज रचनात्मक शिक्षक मण्डल द्वारा संचालित” ज्योतिबा फुले सांयकालीन स्कूल” नई बस्ती पुछड़ी,रामनगर ,नैनीताल में विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों के साथ नवबर्ष को मनाना तय हुआ है।कार्यक्रम ठीक 2 बजे से होगा।वरिष्ठ नेचर गाइड श्री राजेश भट्ट जी द्वारा इस मौके पर बच्चों के लिए पर्यावरण को केंद्रित कर एक पाठ्यक्रम की भी आज से शुरुआत की जाएगी।विनम्र अनुरोध समय निकाल अवश्य आइये.. नवबर्ष की शुभकामनाओं के साथ..