Breaking News

कोटाबाग उत्तरायणी कौतिक का हुआ शुभारंभ

By on January 5, 2022 0 278 Views

कालाढूंगी।(शाकिर हुसैन)कोटादून खेल एवं सांस्कृतिक उत्थान समिति के तत्वाधान में उत्तरायणी कौतिक 2022 का शुभारंभ किया गया। इस वर्ष छठवीं बार उत्तरायणी कौतिक आयोजित किया जा रहा है।

उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कनिष्ठ प्रमुख कोटाबाग कुलदीप तड़ियाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उद्घाटन के अवसर पर कुलदीप तड़ियाल ने कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक महोत्सव बेहद जरूरी हैं, ताकि अपनी सांस्कृतिक विरासत को बचाया जा सके और क्षेत्रीय प्रतिभाओं को एक मंच दिया जा सके।

उद्घाटन समारोह में कोर कमेटी के शुभम बधानी, शिवम् पांडे, नवीन पांडे, प्रदीप अरोरा, हेमंत सिंह कपकोटी, चंद्रशेखर बधानी, चंद्रप्रकाश सनवाल, कमल सिंह बोहरा, गजेंद्र पांडे, ललित मोहन जोशी, दीपक बधानी, योगेश कुमार, रजत बधानी एवं अमित जोशी मौजूद रहे।