- Home
- उत्तराखण्ड
- तराई पश्चिमी वन प्रभाग की संयुक्त टीम ने गस्त के दौरान एक पिकप यूकेलिप्टस और अवैध खनन मैं पकडे
तराई पश्चिमी वन प्रभाग की संयुक्त टीम ने गस्त के दौरान एक पिकप यूकेलिप्टस और अवैध खनन मैं पकडे
रामनगर।तराई पश्चिमी वन प्रभाग की संयुक्त टीम ने गस्त के दौरान एक पिकप यूकेलिप्टस और अवैध खनन मैं पकडे हैं।डीएफओ बलवन्त सिंह शाही ने बताया कि तराई पश्चिम वन प्रभाग पापड़ी वीक के अन्तर्गत एक पिकप यूकेलिप्टस का अवैध पातन कर ले जाने प्रयास में पकड़ा हैं।उन्होंने बताया कि गाड़ी की आवाज सुनकर भागने में सफल हो गए जिनकी खोजबीन जारी है पिकप को मय प्रकाष्ठ के सीज कर पापड़ी चौकी में सुरक्षित रखा गया है।वहीं दूसरी ओर रामनगर रेंज और वन निगम की संयुक्त टीम ने छोई वन परिसर से दो टैक्टर ट्राली अवैध खनन मैं दो वाहनों को पकड़कर उनको सीज कर दिया गया है।उन्होंने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ अभियान लगातार जारी है।इस दौरान टीम में एसडीओ जगमोहन सिंह रावत रामनगर रेंज के रेन्जर देवेन्द्र सिंह रजवार रेंजर संतोष कुमार पंत आदि शामिल रहे।